CM Saini's reply to Kumari Selja's letter Improvement work on the saline land in Fatehabad will be expedited.

चंडीगढ़ ,23 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा द्वारा फतेहाबाद जिले की सेमग्रस्त भूमि की समस्या को लेकर उठाए गए मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र (संख्या सीएमएच -2025/5428 दिनांक 14 अक्तूबर 2025) में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कुमारी सैलजा को संबोधित करते हुए कहा है कि फतेहाबाद जिले के कई गांवों में सेमग्रस्त भूमि की स्थिति में सुधार हेतु राज्य सरकार गंभीर है और इस दिशा में पहले से किए जा रहे कार्यों को और गति देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि कुमारी सैलजा द्वारा पूर्व में भेजे गए पत्र (दिनांक 16 मई 2025) में जिन गांवों बनमंदोरी, खाबर कलां, पिलनवासरी, बडोला तथा चंदल मोरी का उल्लेख किया गया था, वहां सोलर प्रचलित कम गहराई वाले ट्यूबवेल्स लगाकर भूमि सुधार कार्य पहले ही प्रारंभ किया जा चुका है। इस योजना से लगभग 10,000 एकड़ भूमि को पुन: कृषि योग्य बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आगे कहा कि अब अगली कड़ी में खोदद, मोहम्मदपुर रोही, बिझुआ व भिखुपुर जाट्टी जैसे गांवों में भी सोलर ट्यूबवेल लगाने व नहरों से सिंचाई सुविधा के विस्तार के निर्देश संबंधित विभागों को दे दिए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी 4 से 5 माह में सेमग्रस्त भूमि की समस्या में उल्लेखनीय सुधार होगा और प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी।

इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा सांसद कुमारी सैलजा द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई जारी है। यह पत्र न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी यह संकेत देता है कि राज्य सरकार विपक्षी सांसदों द्वारा उठाए गए जनहित मुद्दों को भी गंभीरता से ले रही है।

****************************