CM Nitish Kumar fell on the stage in Patna University, picked up by security personnel

पटना 05 Sep, (एजेंसी) : बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पैर फिसलने की वजह से वह गिर जाते हैं। दरअसल पटना विश्वविद्यालय में आज शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के नए सीनेट हॉल का भी उद्घाटन किया जाना था। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों को आमंत्रित किया गया था।

ऐसे में नीतीश कुमार जब स्टेज पर पहुंचे तो सीनेट हॉल का उद्घाटन के दौरान उनके पांव फिसल गया और सीएम स्टेज पर गिर पड़े। उसके बाद सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारी अनान – फानन में नीतीश कुमार को संभाला और नीतीश वापस से उठ खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *