गुरुग्राम-पंचकूला को एआई हब बनाने की घोषणा
चंडीगढ़ ,17 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरियाणा के सीएम और वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य का बजट पेश कर दिया है। नायब सैनी ने बजट में कई ऐलान किए है। सीएम सैनी ने कहा कि राज्य में 50 लाख नए रोजगार पैदा करने पर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि बजट को लेकर कुल 11 हजार सुझाव मिले, जिसको लेकर बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस बार दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है।
सीएम सैनी ने नशे के खिलाफ नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव रखा। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रारम्भिक आवंटन किया जाएगा।
स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है जिसमे विश्वबैंक ने 474 करोड़ रूपये का सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस मिशन द्वारा गुडग़ांव और पंचकूला में हब स्थापित किया जाएगा।
हरियाणा में डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम का नया विभाग बनेगा। सीएम नायब सैनी ने अपने बजट भाषण में इसका एलान किया।
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
राज्य के सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि अनुपयोगी स्कीमों को बंद किया जाए
‘किसानों से 1 लाख तक के कर्ज पर कोई लोन नहीं’
देसी गाय खरीदने पर अब 25000 की जगह 30000 रुपये की अनुदान राशि
गुरुग्राम में फूलों की खरीद के लिए फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव
हरियाणा के गोहाना में बनेगी सबसे बड़ी मंडी, किसानों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जांएंगी
बजट में 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं को 1 ई-रिक्शा और 1000 से ज्यादा वाली गौशालाओं को 2 ई-रिक्शा देने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ का प्रावधान
मेरा पानी, मेरी विरासत योजना के तहत किसानों का अनुदान बढ़ाकर 8000 रुपये किया गया।
प्राकृतिक खेती के लिए 1 लाख एकड़ भूमि लक्ष्य
महिला किसान जो डेयरी स्थापित करने हेतु 1 लाख रुपये तक लोन लेती हैं, उन्हें ब्याजमुक्त लोन मिलेगा।
****************************