CM Mann's open challenge to his opponents, said - let us debate live on the issues of Punjab

चंडीगढ़ 08 Oct, (एजेंसी) : पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने एक बार फिर विरोधियों को आड़े हाथ लिया है। सीएम मान ने विरोधियों को चैलेंज कर पंजाब के मसलों पर खुली बहस करने का न्योता दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि ”भाजपा प्रधान जाखड़ , अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस के राजा वड़िंग-प्रताप बाजवा को मेरा खुला चैलेंज है कि रोज-रोज की किच-किच के बजाय आओ हम मीडिया के सामने बैठ कर पंजाब को अब तक किसने लूटा, भाई-भतीजे साले-जीजे, दोस्त, टोल प्लाजे, जवानी, किसानी, व्यापार-दुकानदार, गुरुओं की वाणी, नहरों का पानी.. सभी मुद्दों पर लाइव बहस करें। आप अपने साथ कागज भी ला करते हो पर मैं मुंह जुबानी ही बोलूंगा।

इसके लिए 1 नवंबर ‘पंजाब दिवस’ वाला दिन ठीक रहेगा। आपको तैयारी के लिए समय भी मिल जाएगा, मेरी तो तैयारी पूरी है क्योंकि सच बोलने के लिए रट्टे नहीं लगाने पड़ते।”

************************

 

Leave a Reply