कोलकाता 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हमले का मामला जहां तूल पकड़ चुका है वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दोपहर सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती माल्दा उत्तर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने घायल सांसद का हालचाल लिया और उनके परिजनों तथा चिकित्सकों से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने इलाज की प्रगति की जानकारी लेने के बाद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के इस सौजन्य भरे दौरे से सांसद के परिवार के सदस्य संतुष्ट नजर आए। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी ने स्वयं सांसद की चोटों को देखा और डॉक्टरों से उपचार के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने खगेन मुर्मू से पूछा, “क्या आपको डायबिटीज है? क्या आप इंसुलिन लेते हैं? दवा नियमित रूप से लेते हैं? अपनी देखभाल करते हैं?” इसके बाद उन्होंने उन्हें चिकित्सकों की सलाह का पालन करने की हिदायत दी। सांसद के परिवार से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि किसी भी जरूरत की स्थिति में वे स्वयं सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने यहां तक कहा कि अगर अन्यत्र इलाज की आवश्यकता हो, तो उन्हें तुरंत सूचित किया जाए। अस्पताल से बाहर निकलते समय मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ” वे (खगेन मूर्मू)अभी ठीक हैं, स्थिति गंभीर नहीं है। मैंने डॉक्टरों की रिपोर्ट देखी है। फिलहाल वे निगरानी में हैं। उन्हें डायबिटीज है, जिसे नियंत्रण में रखना जरूरी है। मैंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।”
***********************