CM Dhami worshiped in Kedarnath Dham with wife, participated in world peace and welfare yagya

*डीएम व अन्य अधिकारियों संग लिया पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण*

रुद्रप्रयाग ,11 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी। सीएम ने धर्म संस्था काशी यात्रा कमेटी तमिलनाडू, केदार सभा और श्री बदरी-केदार समिति के संयुक्त सहयोग में मंदिर परिसर में आयोजित अनुष्ठान (यज्ञ) में आहूति देकर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

उन्होंने दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थ यात्रियों से यात्रा मार्ग एवं मंदिर परिसर की सुविधाओं पर फीड बैक लिया। मंगलवार सुबह केदारनाथ पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार सहित बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही विश्व शांति एवं कल्याण के लिए आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ में प्रतिभाग किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों से भी विशेष संवाद किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों के साथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कार्य कर रहे श्रमिकों से संवाद करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों के अनुभव को और सुखद बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईशाणेश्वर मंदिर, रेन शैल्टर, आस्था पथ, वाटर एटीएम सहित अन्य निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था रहे।

तीर्थ यात्री यहां से बेहतर संदेश लेकर जाए इसके लिए हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने पुनर्निर्माण एवं नव निर्माण कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि अब तक जिला प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर किया है। उम्मीद है आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षाओं के अनुरूप यहां कार्य पूर्ण होगा।

मुख्यमंत्री ने यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े सभी कार्यों में तेजी लाते हुए प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए।

************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *