*कमल को हराने के लिए कीचड़ साफ़ करेगा झाड़ू*
दाहोद ,08 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि कमल चाहे कीचड़ में खिलता है परन्तु झाड़ू गुजरात में इस कीचड़ को सफ़ाई करेगा, जिससे राज्य में से ‘कमल के सफाए’ का रास्ता साफ हो जाएगा। यहाँ एक सार्वजनिक रैली के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में बदलाव की हवा बह रही है।
उन्होंने कहा कि 27 सालों के बाद एक ऐसा दृश उभरा है, जहाँ झाड़ू ( आम आदमी पार्टी) राज्य में से कमल ( भाजपा) को बाहर का रास्ता दिखाऐगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में कांग्रेस पहले ही वेंटिलेटर पर है और मुख्य मुकाबला ‘आप’ और भाजपा के बीच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की रैलियों में भारी हाजिऱी इस बात का प्रतीक है कि लोग मौजूदा सरकार से ऊब चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लोग इस निकम्मी, ज़ालिम और भ्रष्ट सरकार से बदलाव चाहते हैं। भगवंत मान ने कहा कि वह झूठे सपने नहीं बेच रहे, बल्कि लोग सिस्टम बदलने का समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके नतीजे के तौर पर सितम्बर महीने में कुल 72.66 लाख में से 50 लाख घरों का बिजली का बिल ज़ीरो आया है। भगवंत मान ने कहा कि पिछले छह महीनों में 17 हज़ार से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नौकरियां केवल मेरिट के आधार पर मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में गुजरात की तरह भर्ती परीक्षा लीक होने जैसी कोई दोषपूर्ण व्यवस्था नहीं है।
भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने शुक्रवार को राज्य के करीब 9000 अध्यापकों को रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह यकीनी बनाया जा रहा है कि पक्के सरकारी कर्मचारी, लोगों को बढिय़ा प्रशासन मुहैया करवा सकें।
************************************