नई दिल्ली 31 March, (एजेंसी): मार्च महीने की शुरुआत में गर्मी का रंग देख काफी लोग परेशान हो गए थे। हालांकि, मार्च के कुछ दिन गुजर जाने के बाद मौसम में बदलाव दर्ज किया गया और उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन समूचे उत्तर भारत में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। अफगानिस्तान और ईरान से आने वाले दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस बार हीटवेव आने में देरी है। आईएमडी ने दो दिन जम्मू कश्मीर से राजस्थान समेत 17 राज्यों में अगले दो दिन जमकर बारिश की संभावना जताई है। इसमें दक्षिण और पूर्वी राज्य भी शामिल हैं। यह भी जानिए कि दो दिन हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा।
आईएमडी के मुताबिक, अगले दो सप्ताह हीटवेव नहीं रहेगी। इसके पीछे बड़ी वजह दो पश्चिमी विक्षोभ हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान से आगे बढ़ते हुए 27 मार्च को जम्मू कश्मीर पहुंचा था। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ ईरान से होते हुए पूर्व की दिशा में बढ़ रहा है। यह 29 मार्च को पाकिस्तान में देखा गया था।
आईमडी ने दो दिन समूचे उत्तर भारत में अत्यधिक बारिश और कई राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, वेस्ट बंगाल समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी भारी वर्षा की संभावना है।
वहीं, तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में भी अगले कुछ दिन अत्यधिक बारिश हो सकती है। कर्नाटक के कुछ हिस्सों को छोड़कर दक्षिण भारत के सभी राज्यों में अत्यधिक बारिश की संभावना है।
सप्ताह भर ऐसा ही रहेगा मौसम
आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी राज्यों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान राज्य शामिल हैं।
हालांकि विक्षोभ का ज्यादातर असर दक्षिण प्रायद्वीपीय और मध्य में पड़ेगा। यहां वर्षा की गतिविधि सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 3 अप्रैल तक तेज हवाओं, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। यहां भारी वर्षा हो सकती है। यहां असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।
*******************************