बई 16 फरवरी (एजेंसी)। भारत ने ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी की जीत के साथ बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 3-0 से मात दे दी।
दुबई एग्जि़बिशन सेंटर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के हिस्सा न ले पाने के कारण चिराग ने ध्रुव कपिला के साथ जोड़ी बनायी, हालांकि इसके बाद भी दोनों के बीच शानदार समन्वय देखने को मिला। चिराग-ध्रुव की जोड़ी ने सिर्फ 35 मिनट चले मुकाबले में यूएई के देव अयप्पन और धिरेेन अयप्पन को 21-15, 21-14 से मात दी।
इससे पूर्व, लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मैच में देव विष्णु को 21-16, 21-12 से हराकर मुकाबले में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। आकर्षी कश्यप ने महिला एकल मैच में यूएई की मधुमिता सुंदरपंदियन को सिर्फ 26 मिनट में 21-6, 21-7 से मात दे दी।
ग्रुप स्टेज में भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को मलेशिया से होगा।
**********************