Chinese woman caught spying on the Dalai Lama, posing as a monk

पटना 29 दिसंबर,(एजेंसी)। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चीनी जासूस को कालचक्र ग्राउंड के बाहर से हिरासत में लिया।

इसी जगह पर दलाई लामा रोजाना प्रवचन देने आते हैं। बिहार पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध चीनी महिला का नाम सॉन्ग शियाओलॉन है। संदिग्ध चीनी महिला की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है।

गया सिटी पुलिस के एसपी अशोक प्रसाद महिला से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये चीनी महिला पिछले 2 साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में रही थी और छिपने के लिए भिक्षु बन जाती थी।

बता दें कि इससे पहले बिहार पुलिस ने संदिग्ध जासून मानी जा रही इस चीनी महिला का स्कैच जारी किया था। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था।

कहा जा रहा है कि बौद्ध धर्मगुरु को चीन की इस महिला ने धमकी दी थी।

गया पुलिस इस चीनी महिला को तलाशने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही थी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियां का रडार भी इस चीनी महिला को ट्रैक करने में लगा था।

लेकिन संदिग्ध चीनी महिला सॉन्ग शियाओलॉन के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा था।

******************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *