बेगूसराय 19 Oct. (Rns/FJ): बिहार में बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक चिमनी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बाजपुर गांव निवासी चिमनी संचालक राजेश झा (45) मंगलवार की देर रात अपनी चिमनी पर सोया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने राजेश झा की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
**********************************