Chief Minister Pilgrimage Scheme launched in Punjab

धूरी 27 Nov, (एजेंसी)-सोमवार को पंजाब में  गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ हो गया। योजना का शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया।

इस दौरान सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं।

दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी फ्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत हो रही है, हमने दिल्ली की तरह ही पंजाब के लोगों को बेहतर सरकार दी है। अनेक ट्रेनों एवं बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्री अमृतसर साहिब, श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, माता नैना देवी जी, श्री वृंदावन धाम, माता वैष्णो देवी, माता चिंतपूर्णी जी, माता ज्वाला जी, श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर धाम और दरगाह अजमेर शरीफ की मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी।

**************************

 

Leave a Reply