Chief Justice of seven High Courts including Punjab and Haryana High Court, acting Chief Justice appointed

नई दिल्ली 03 Feb, (एजेंसी)-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सात उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और कार्यवाहक न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। केंद्र सरकार ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कर विभिन्न उच्च न्यायालयों के उन सात न्यायाधीशों और कार्यवाहक न्यायाधीशों की पदोन्नति संबंधी घोषणा की है।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह को पदोन्नत कर उड़ीसा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई को पदोन्नत कर गौहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश‌ किया गया है।

इसी प्रकार राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को पदोन्नत कर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन को पदोन्नत कर मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (कुमारी) रितु बाहरी को पदोन्नत कर उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति कई है।

राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को पदोन्नत कर इसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी एस संधावालिया को पदोन्नति कर इसी उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *