Chhattisgarh liquor scam Chaitanya Baghel sent to 13-day EOW remand, Dipen Chavda to be questioned till September 29

रायपुर 24 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू (EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 13 दिन की पुलिस रिमांड पर अपने हवाले कर लिया है।

चैतन्य बघेल अब 6 अक्टूबर तक EOW रिमांड पर रहेंगे, इस दौरान जांच टीम उनसे कड़ी पूछताछ करेगी। इससे पहले कस्टम मिलिंग घोटाले में गिरफ्तार दीपेन चावड़ा को भी 29 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

बता दें कि आज ईओडब्ल्यू ने रायपुर स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट दायर कर चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पूरी की।

इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में चैतन्य बघेल और दीपेन चावड़ा दोनों के मामले की सुनवाई हुई।

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल को आज EOW गिरफ्तार कर रिमांड पर ले सकती है। ACB-EOW ने रायपुर स्पेशल कोर्ट में चैतन्य को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन लगाया है।

कुछ देर पहले पुलिस चैतन्य को रायपुर सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंची है, जहां ACB/EOW की कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। चैतन्य के अलावा कस्टम मिलिंग स्कैम में गिरफ्तार दीपेन चावड़ा को भी पेशी के लिए लाया गया है।

****************************