Chhath, the grand festival of folk faith, concluded in an atmosphere of reverence and devotion with offerings to the rising sun.

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने भगवान भास्कर को अर्पित किया अर्घ्य, जिलेवासियों के सुख-समृद्धि एवं शांति की मंगलकामना

जिला प्रशासन, रांची द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए की गईं व्यापक तैयारियाँ

जिला प्रशासन ने महापर्व के सफल आयोजन के लिए सभी छठ पूजा समितियों, सर्वधर्म केंद्रीय शांति समिति, मीडिया बंधुओं, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों का किया आभार व्यक्त

छठ पूजा के सफल आयोजन में केंद्रीय शांति समिति की भूमिका सराहनीय — जिला प्रशासन

शांति, सौहार्द और सहयोग का उदाहरण बनी केंद्रीय शांति समिति

छठ महापर्व हमारी संस्कृति, अनुशासन और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक-उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री

विधि व्यवस्था एवं सेवा में लगे पदाधिकारियों/कर्मियों की सराहना

रांची,28.10.2025 – लोक आस्था का महापर्व छठ आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रांची जिले के सभी छठ घाटों पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जिला प्रशासन, रांची द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई थीं।

Chhath, the grand festival of folk faith, concluded in an atmosphere of reverence and devotion with offerings to the rising sun.

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने दिया अर्घ्य, जिलेवासियों के लिए की मंगलकामना

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा महापर्व में धर्मपत्नी संग हटनिया तालाब छठ घाट पर संध्याकालीन एवं प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित किया गया, उन्होंने समस्त जिलेवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व हमारी संस्कृति, अनुशासन और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक है।

जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर की गई व्यापक व्यवस्था

छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई स्तरों पर व्यवस्थाएँ की गईं :-

Chhath, the grand festival of folk faith, concluded in an atmosphere of reverence and devotion with offerings to the rising sun. Chhath, the grand festival of folk faith, concluded in an atmosphere of reverence and devotion with offerings to the rising sun.

सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था

जिले के सभी छठ घाटों पर पर्याप्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई।

NDRF एवं SDRF की टीम की तैनाती की गई

महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती व्रती महिलाओं की सुरक्षा हेतु की गई।

संवेदनशील घाटों पर ड्रोन कैमरा एवं CCTV निगरानी की व्यवस्था की गई।

आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम और रेस्क्यू टीम की तैनाती की गई।

Chhath, the grand festival of folk faith, concluded in an atmosphere of reverence and devotion with offerings to the rising sun.

चिकित्सा एवं आपात सेवाएँ

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक प्रमुख घाट पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की गई।

प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट एड काउंटर बनाए गए।

विशेष रूप से महिला और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा सहायता केंद्र स्थापित किए गए।

प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था

घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई ताकि शाम और प्रातः कालीन अर्घ्य के समय श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

पेयजल की उपलब्धता के लिए अस्थायी टैंकर एवं पाइप लाइन कनेक्शन लगाए गए।

बिजली विभाग और नगर निगम की टीमों ने लगातार निगरानी रखी ताकि कोई तकनीकी बाधा न आए।

ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था

पर्व के दौरान सड़कों पर प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की गई।

प्रमुख मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम और नो-पार्किंग जोन बनाए गए।

श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की गई।

नियंत्रण कक्ष एवं निगरानी दल

जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर सभी घाटों से निरंतर संपर्क बनाए रखा गया।

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते रहे।

प्रखंड एवं नगर स्तर पर मॉनिटरिंग टीम गठित की गई जिसने सभी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी।

स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण कार्य

नगर निगम, रांची द्वारा सभी प्रमुख घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया।

घाटों की सीढ़ियों और आसपास के क्षेत्र में मलबा व कचरा हटाया गया।

डस्टबिन और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की गई।

घाटों पर चूना, ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक का छिड़काव किया गया।

सौहार्दपूर्ण, भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ पर्व

छठ पर्व के दौरान पूरे जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना

****************************