Cheated the people of the country in the name of NRC Abhishek Banerjee

नदिया 27 जून,(एजेंसी)। तृणमूल के सांसद व पार्टी के सर्व भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहले पीएम मोदी दिखायें कागज फिर देश की जनता उन्हें दस्तावेज दिखाएगी। भाजपा द्वारा एनआरसी के नाम पर लोगों को केवल ठगा गया है। उक्त बात अभिषेक बनर्जी ने आज नदिया जिले के कृष्णागंज हासखली इलाके के एक सभा के दौरान कही।यहां उन्होंने एनआरसी का मामला भी उठाया और कहा कि एनआरसी के नाम पर असम में 19 लाख लोगों की नागरिकता केंद्र ने खत्म कर दी।

इसमें 12 लाख बंगाली हिंदू हैं।  तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रहने वाले मतुआ समुदाय को साधने के लिहाज से भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे (भाजपा) नागरिकता का वादा 2019 में कर गए थे और आज तक पूरा नहीं किया। अभिषेक ने कहा कि दरअसल हकीकत यह है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल धोखा और जुमलेबाजी का प्रतीक है जबकि तृणमूल कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भरोसे का प्रतीक है। अभिषेक ने कहा कि मेरे तीन साल के बच्चे पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमला कर रहे हैं।

मेरी पत्नी और नौ साल की बेटी को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया क्योंकि मैंने उनके सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री से मैं 10 गुना ज्यादा जिद्दी हूं। उनका जिद मुझे झुकाने की है और मेरी जिद बंगाल के मजदूरों के लिए 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का पैसा केंद्र से छीन कर लाने की है।अभिषेक ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव गुजरे हुए करीब चार साल हो गए लेकिन यहां किसी को भी नागरिकता नहीं मिली। हकीकत यह है कि नागरिकता अधिनियम के लिए आज तक केंद्र सरकार ने रूल तक तैयार नहीं किया है।

उनका मकसद केवल और केवल लोगों को बरगला कर वोट लेने का है। 2019 में इसी तरह से सीएए का भरोसा देकर भाजपा चुनाव जीत गई थी लेकिन जिन नेताओं ने यहां बड़े-बड़े वादे किए थे वो अब नजर नहीं आते। इस बार लोगों को अपनी गलती सुधार कर भाजपा को सबक सिखाना होगा। केंद्र के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन की चेतावनी देते हुए अभिषेक ने कहा कि पंचायत चुनाव बीतने के एक से डेढ़ महीने के बाद तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में आंदोलन का आह्वान करेगी।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *