नई दिल्ली 14 Aug. (एजेंसी): चंद्रयान 3 अब चांद के और नजदीक पहुंच गया है। सोमवार को एक लंबी छलांग लगाते हुए चंद्रयान ने चांद के चौथे ऑर्बिट में सफलतापूर्वक एंट्री कर ली है। इसरो ने आज 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच ऑर्बिट में एंट्री की इस प्रक्रिया को अंजाम दिया। इससे पहले, 9 अगस्त को ऐसी ही प्रक्रिया की गई थी।
जिसके परिणामस्वरूप अंतरिक्ष यान की कक्षा 174 किमी x 1,437 किमी तक कम हो गई थी। कक्षा बदलने की इस प्रक्रिया के बाद अगला डी-ऑर्बिटिंग 16 अगस्त के लिए निर्धारित है।
बता दें, 9 अगस्त को, इसरो ने चंद्रयान-3 को 174 किमी x 1,437 किमी की कक्षा में निर्देशित किया था और उससे तीन दिन पहले, 6 अगस्त की देर रात, अंतरिक्ष यान का दूसरा चंद्रमा-संबंधी कौशल, जो चंद्र कक्षा में प्रवेश के एक दिन बाद आया था। अंडाकार चंद्र कक्षा, अपोलोन (चंद्रमा से सबसे दूर बिंदु) पर अंतरिक्ष यान की ऊंचाई 18,074 किमी से घटाकर 4,313 किमी कर दी गई थी।
****************************