अब इतने समय तक पद पर बनी रहेंगी
चंडीगढ़ 22 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर आनिंदिता मित्रा के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी। आनिंदिता मित्रा पंजाब कैडर की 2007 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने 23 अगस्त 2021 को निगम कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला था। उनका तीन साल का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो गया था।
हालांकि यूटी प्रशासन ने मित्रा का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन केंद्र से कोई सूचना नहीं मिली थी,जिसके बाद मित्रा को 22 अगस्त को पद से मुक्त कर दिया गया था। अब केंद्र सरकार ने आनिंदिता मित्रा के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि मित्रा ने इस सप्ताह की शुरुआत में पंजाब सरकार में सहकारिता सचिव और पंजाब सहकारी बैंक के एमडी के रूप में कार्यभार भी संभाल लिया है। गौर हो कि यह पहला मामला है, जब किसी अधिकारी को अपने मूल कैडर में वापस जाने के बाद उसी पद पर एक्सटेंशन मिला हो।
***************************