नई दिल्ली 20 June (एजेंसी)-उत्तर भारत के अधिकतर राज्य़ों में लू कहर बरपा रही है। इसी कहर के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आज हाईलेवल बैठक हुई।
बैठक खत्म होने के बाद मांडविया ने कहा, ‘जिन राज्यों में लू चल रही है और लू की घटनाएं हुई हैं। वहां आपदा प्रबंधन, मौसम विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम राज्य सरकार की सहायता के लिए भेजी जाएगी। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से कई लोग बेहाल हैं। लू लगने से बीते 72 घंटे में यूपी और बिहार में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बिहार के गया जिले में बढ़ते तापमान के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 58 मरीज भर्ती हुए. राज्य में भीषण गर्मी के चलते पटना के जिलाधिकारी ने 12वीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 24 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है।
******************************