कोलकाता 12 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने शनिवार को बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।
हालांकि, राज्य सरकार ने इस मांग का विरोध करते हुए कहा था कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। जानकारी के अनुसार, बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अगले दो घंटे में मुर्शिदाबाद पहुंचेंगे।
मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच आज हिंसा और भड़क गई, जिसमें दो और लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, उन्मादी भीड़ ने एक पिता और पुत्र की निर्मम हत्या कर दी।
हिंसा से प्रभावित शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद में भीड़ ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर कई बार चाकुओं से हमला किया। दोनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके घर में लूटपाट की और फिर पिता-पुत्र को बेरहमी से चाकू मारकर घायल कर दिया।
समाचार एजेंसी के अनुसार, शनिवार सुबह शमशेरगंज ब्लॉक के ही धूलियान इलाके में एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी थी। गौरतलब है कि शुक्रवार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद के सूती और शमशेरगंज क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है। प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों की तलाश जारी है। इस बीच, इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
*********************