CCS meeting chaired by the Prime Minister regarding Pahalgam attack

शाह समेत कई मंत्री मौजूद

नईदिल्ली,23 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार में आला स्तर पर बैठकों के दौर जारी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बेहद अहम बैठक जारी है।

इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत आला अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए हैं।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में वायु सेना, थल सेना और नौसेना के प्रमुखों के साथ बैठक की। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की समग्र स्थिति पर चर्चा और अगले कदम को लेकर बातचीत की गई। तीनों सेना प्रमुखों ने अपनी तैयारियों की जानकारी रक्षा मंत्री को दी।

बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और रक्षा सचिव ने हिस्सा लिया।

हमले पर रक्षा मंत्री ने कहा, आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में देश ने निर्दोष नागरिकों को खोया है। हम सभी दुखी हैं। आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है।

मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न केवल इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे, बल्कि उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे के इस हमले की साजिश रची है। जिम्मेदारों को आने वाले समय में जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा।

हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पहलगाम में हुए हमले के बाद मैंने कल दोपहर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैंने सभी प्रमुख राजनेताओं, जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों के सभी माननीय सांसदों और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण पत्र भेजे हैं।’

अब्दुल्ला ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है, जिसके मुताबिक, ये बैठक दोपहर 3 बजे होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।

बयान के मुताबिक, ‘उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने जानमाल के नुकसान पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस संकट में भारत के लोगों के साथ खड़ा है।’

सीसीएस में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सभी फैसले लिए जाते हैं। यह समिति आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों पर फैसला लेने वाली सर्वोच्च संस्था होती है। इनमें सीमा सुरक्षा, आतंकवाद और सायबर सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं।
प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं।

इसकी बैठक में बैठक में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए), कैबिनेट सचिव और रक्षा सचिव समेत आला अधिकारी भी हिस्सा लेते हैं।

***************************