Case registered for wrong blood test report

नई दिल्ली ,15 सितंबर (एजेंसी)। कड़कडड़ूमा इलाके में सीने में दर्द का इलाज कराने गए अधिवक्ता को रक्त जांच की सलाह दी गई। जांच में उनकी रिपोर्ट सही बताई गई। इसके बाद भी समस्या जारी रही तब पीडि़त ने अन्य चिकित्सक से टेस्ट कराया। रिपोर्ट में उनकी समस्या बढ़ी हुई मिली। इसके बाद उन्होंने चिकित्सक और पैथोलॉजी लैब संचालक पर केस दर्ज कराया।

कड़कडड़ूमा में रहने वाले अधिवक्ता गौरव को बीते दिनों सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्होंने क्षेत्र में ही रहने वाले चिकित्सक को दिखाया था। चिकित्सक ने उन्हें रक्त का एक टेस्ट कराने की सलाह दी और एक पैथोलॉजी लैब वाले को अपने यहां बुलाकर उनका नमूना भी दिला दिया। नमूना लेने के बाद जांच रिपोर्ट आई, जिसके आधार पर चिकित्सक ने बताया कि रिपोर्ट सामान्य है, समस्या की कोई बात नहीं है।

इसके बाद भी पडि़त की समस्या दूर नहीं हुई तो उन्होंने एक अन्य चिकित्सक की राय ली। दूसरे चिकित्सक ने भी वही टेस्ट फिर से कराया। इस बार जांच रिपोर्ट में उनकी समस्या बढ़ी हुई आई। पीडि़त ने पूरे मामले में पहले जांच करने वाली लैब और चिकित्सक को नोटिस दिया। इसके बाद पीडि़त ने आनंद विहार थाने में केस दर्ज कराया।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *