Case filed against Prashant Kishore for inciting BPSC aspirants in Bihar

पटना,30 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के विरोध-प्रदर्शन को उकसाने के आरोप में प्रशांत किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।चुनावी रणनीतिकार से नेता बने किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी के सदस्यों पर अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगा है, जिससे वे सड़क आ गए और अशांति फैलाई।किशोर के साथ पार्टी के बिहार प्रमुख मनोज भारती समेत 19 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

बिहार पुलिस ने बताया कि जन सुराज पार्टी ने शनिवार को गांधी मैदान में छात्र संसद आयोजित करने की जानकारी जिला प्रशासन को दी थी, जिसे अस्वीकार कर पार्टी को अनुमति नहीं दी गई।इसके बाद भी पार्टी ने रविवार को गांधी प्रतिमा के पास भीड़ इक_ा की और भाषण दिया, जिससे विरोध-प्रदर्शन भड़क गया और कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हुई।एफआईआर में कोचिंग संस्थान संचालक निखिल मणि, सुभाष ठाकुर, शुभम स्नेहल, प्रशांत किशोर के 2 बाउंसर भी शामिल हैं।

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने और कई अन्य अनियमितताओं को लेकर 13 दिसंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ है।अभ्यर्थियों का दावा है कि उन्हें परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे बाद प्रश्नपत्र मिले। अन्य का आरोप है कि उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ दी गईं, जिससे कदाचार की आशंका बढ़ गई।अभ्यर्थी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और परीक्षा की दोबारा जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इनको कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया है।

******************************

Read this also :-

भोजपुरी फिल्म में बंगाली अभिनेत्री दिया मुखर्जी करेंगी डेब्यू

मनोज बाजपेयी ने पूरी की द फैमिली मैन की शूटिंग