*गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा*
मोरबी,30 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बना करीब एक सदी पुराना केबल पुल रविवार शाम टूट गया, जिससे उस पर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए फिर से खोला गया पुल टूट गया क्योंकि यह उस पर खड़े लोगों का भार सहन नहीं कर सका।
स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा, पुल टूटने से कई लोग नदी में गिर गए। बचाव अभियान जारी है। ऐसी जानकारी है कि इसमें कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल जिस समय टूटा उस समय उस पर कई महिलाएं और बच्चे थे।
******************************