Cabinet Minister Balkar Singh laid the foundation stone of development works worth Rs 1.21 crore in Shahkot.

जालंधर 25 Sep, (एजेंसी)- पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने सोमवार को सब डिवीजन शाहकोट में 1.21 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों के नींव पत्थर रखे, जिसमें बस स्टैंड में 64.63 लाख रुपये की लागत से फायर ब्रिगेड स्टेशन दफ्तर का निर्माण और 57.02 लाख रुपये की लागत से मोगा रोड पर एक कम्युनिटी सैंटर का निर्माण भी शामिल है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में युद्ध स्तर पर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार राज्य के हर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड स्टेशन शाहकोट के इलावा आस-पास के क्षेत्रों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जिसके स्थापित होने से किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत काबू पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हाल के निर्माण से क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ होगा, जो कम लागत में अपने धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे।

स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि राज्य के गांवों और शहरों में विकास कार्य करवाने के लिए सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है और राज्य का कोई भी क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करते हुए हर वर्ग के कल्याण के लिए क्रांतिकारी फैसले लिए है, जिनमें 600 यूनिट बिजली माफ करना, लोगों को उनके द्वार पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आम आदमी क्लीनिक की स्थापना, युवाओं को सरकारी नौकरी, छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत शामिल है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं करीब तीन माह के भीतर पूरी हो जाएंगी। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि इन विकास परियोजनाओं को समय पर जनता को समर्पित किया जा सके।

इस मौके पर आप नेता रतन सिंह काकड कलां ने शाहकोट क्षेत्र में इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरूआत करवाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह का धन्यवाद किया।

******************************

 

Leave a Reply