लंदन ,09 नवंबर (एजेंसी) । यहां एक स्मार्टवाच ने एक व्यक्ति की जान बचा ली। इस शख्स का नाम पॉल वैपफाम है और पॉल वैपफाम हॉकी वेल्स के सीईओ हैं। पॉल वैपफाम स्वानसी के मॉरिस्टन इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, अचानक उनके सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। पॉल ने तुरंत अपनी स्मार्टवॉच से अपनी वाइफ से सम्पर्क किया, उनकी पत्नी मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब वह ठीक हैं।
अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि उनकी एक आर्टरी में ब्लॉकेज था, जिस कारण उनको दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल में उनकी धमनी की ब्लॉकेज खोलने के लिए एक ट्रीटमेंट दी गई जिसके बाद उनको कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
************************