Bus returning from Amarnath Yatra collided head-on with a private bus, 6 dead and 21 injured

महाराष्ट्र 29 Jully (Rns): महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार सुबह दो निजी बसों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 21 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह दुर्घटना मलकापुर शहर में एक फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे हुई। हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी, जबकि दूसरी निजी बस नासिक की ओर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 21 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। बता दें कि मरने वालों में अमरनाथ से लौट रही बस का ड्राइवर भी शामिल है। हाईवे पुलिस के मुताबिक बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *