रायपुर 07 Jully (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य की राजधानी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकेंगे। पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न इलाकों से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। इसी बीच सभा में शामिल होने के लिए जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस ट्रेलर से टकरा गई।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में कुल 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई है और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि यह हादसा छत्तीसगढ़ के बेलतरा में हाइवे पर हुआ है। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस अंबिकापुर से पीएम की सभा में शामिल होने रायपुर जा रही थी।
**************************