Bullion market gold, silver rise

इंदौर 09 अपै्रल (एजेंसी)। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मजबूती दर्ज की गई। इस दौरान सोना 500 रुपये तथा चांदी 1050 रुपये महंगी बिकी।

कारोबार की शुरुआत में सोना 58500 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 59000 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 68750 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 69800 रुपये बिकी।

कामकाज में सोना ऊंचे में 59200 नीचे में 58400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69900 तथा नीचे 68650 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2008 डॉलर तथा चांदी 2493 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *