Bulldozer ransacked the house of murder accused in Indore

इंदौर ,21 अगस्त (एजेंसी)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सरेराह हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की और उसके मकान पर बुलडोजर चला दिया।

मामला लगभग एक सप्ताह पुराना है, जब कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में सद्दाम खान और शोएब ने अपने साथियों के साथ कार में बैठे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया था।

इस हमले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी दीपक सौंधिया की मौत हो गई थी। वहीं, उसका भाई घायल हुआ था। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी सद्दाम खान उसकी महिला मित्र के अलावा कुलदीप तोमर और शोएब खान को गिरफ्तार कर लिया था।

साथ ही हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए लोगों के वाहनों को भी जब्त किया था। इन आरोपियों ने वारदात को तब अंजाम दिया था, जब वे पब में शराब पीकर घर लौट रहे थे और आगे निकलने की होड़ में दीपक सौंधिया की कार को टक्कर मार दी थी।

जब सौंधिया और उनके परिवार के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।

प्रशासन ने नगर निगम के अमले के साथ सोमवार को आरोपी सद्दाम के पिपलियाहाना स्थित मकान पर बुलडोजर चला दिया। कुछ घंटे में ही मकान को जमींदोज कर दिया गया।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *