Bring the martyrs out of oblivion and bring them to the fore Union Minister of State for Education Annapurna Devi

रांची ,25 नवंबर(एजेंसी)।  केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं संविधान दिवस के मौके पर आयोजित इस तरह की चित्र प्रदर्शनी से पलामू के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल रही है।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान कहा कि इसमें संविधान निर्माण में पलामू की भूमिका पर भी काफी विस्तृत जानकारी दी गई है। यह चित्र प्रदर्शनी तभी सफल होगी जब इससे प्रेरणा

लेकर यहां मौजूद बच्चे अपने आसपास से जानकारी जुटाकर आजादी के गुमनाम शहीदों को ढूंढ निकलें एवं उन्हें उचित मंच तक पहुंचाएं। आजादी के गुमनाम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जाकती है, जब उन्हें गुमनामी से बाहर लाकर उनके योगदान के बारे में लोगों को बताया जाए। यह एक शानदार आयोजन है, ऐसे आयोजन और भी होने चाहिए।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री का क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने सेल्फी विथ पीएम एवं सेल्फी बूथ में फोटो भी खिंचाई। इसके उपरांत मंत्री के साथ डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, पांकी के विधायक डा. शशिभूषण मेहता, मेदिनीनगर नगर निगम की महापौर अरुण शंकर ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं दीप प्रज्जवलित कर दूसरे दिन के समारोह का उद्घाटन किया।

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *