Breaking News Pakistani connection of Girish Talreja and Ratnlal Jain is coming to light!

नई दिल्ली/ भोपाल : ऑनलाइन सट्टे के काले खेल के खुलासे में ये जानकारी सामने आई है जिसमे भोपाल निवासी गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन का पाकिस्तानी कनेक्शन निकल कर सामने आ रहा है।बताया जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों के भी शामिल होने की जानकारी निकलकर सामने आई है.

जिसके कुछ वीडियो पुलिस तक भी पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक रतनलाल जैन और सट्टा किंग गिरीश तलरेजा का डी कम्पनी के साथ कारोबार की जानकारी मिली है. इस बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान के एक बड़े कारोबारी के साथ मिलकर गिरीश तलरेजा द्वारा इस अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा है।

जिसमे डी कम्पनी के कुछ सदस्यों ने इनकी मुलाक़ात दुबई मे कार्रवाई थी उसके बाद से लगातार गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन द्वारा पाकिस्तान मे इस अवैध सट्टे के कारोबार को संचालित कर रहा था। फिलहाल गिरीश तलरेजा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। और उसके साथी रतनलाल की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले मे बड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

***************************

 

Leave a Reply