कोलकाता 16 जुलाई ,(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा का खूनी खेल जारी है. कूचबिहार जिले के दिनहाटा में 12 साल के बालक को गोली मारने की घटना घटी है. दूसरी ओर, मुर्शिदाबाद का एक सीपीएम समर्थक रिंटू शेख (42) चुनावी हिंसा का शिकार हुआ था.
आज कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में उनका निधन हो गया. मृतक के परिवार ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, पुलिस ने भांगड़ जा रहे आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को रोक लिया है.रिंटू के परिवार का दावा है कि वोटिंग के दिन स्थानीय बूथ पर धांधली चल रही थी. आरोप है कि विरोध करने पर रिंटू पर हमला कर दिया गया और आस अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. इस बीच, कूचबिहार के दिनहाटा में एक 12 साल के एक बालक को गोली मार दी गयी. उसे दिनहाटा उप जिला अस्पताल लाया गया. हालत बिगडऩे पर उसे बेहतर इलाज के लिए कूचबिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मालूम हो कि नयारहाट निवासी बच्चा आज बाजार जा रहा था. बच्चे के पिता का नाम महबूब आलम है. बता दें कि इसके पहले भी बंगाल में चुनावी हिंसा और बम ब्लास्ट में पहले ही बच्चे घायल हो गये थे.
************************