नई दिल्ली , 10 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईंजीएनसीए) 12 सितंबर 2024 को ‘*ट्रेजर्स ऑफ़ गुप्ता एंपायर*’ नामक पुस्तक के दूसरे संस्करण का भव्य विमोचन करने जा रहा है। प्रख्यात इतिहासकार श्री संजीव कुमार द्वारा लिखित यह पुस्तक भारत के सबसे गौरवशाली साम्राज्यों में से एक की समृद्ध धरोहर को उजागर करती है। यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे आईंजीएनसीए के समवेत ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
गुप्त साम्राज्य (320-550 ईस्वी) को भारत का स्वर्ण युग माना जाता है, जो कला, साहित्य, विज्ञान और शासन में अतुलनीय उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। यह पुस्तक विशेष रूप से गुप्तकालीन कला और उनके दुर्लभ सिक्कों पर केंद्रित है, जो इस काल की सांस्कृतिक और आर्थिक समृद्धि को दर्शाते हैं। इस अवसर पर दर्शकों को गुप्त साम्राज्य के वास्तविक सिक्कों का दुर्लभ संग्रह देखने का अनूठा अवसर मिलेगा, जो उस दौर की अद्वितीय कलात्मकता और संपन्नता से साक्षात्कार कराएगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में आईंजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, राष्ट्रीय संग्रहालय के महानिदेशक डॉ. बी.आर. मणि, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के.के. थपलियाल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. संजय कुमार मंजुल और भारतीय सिक्का सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुलकर्णी शामिल होंगे।
इसके साथ ही, पुस्तक के लेखक श्री संजीव कुमार और आईंजीएनसीए के निदेशक प्रो. (डॉ.) रमेश सी. गौर भी अपने विचार साझा करेंगे।यह पुस्तक विमोचन न केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा बल्कि गुप्त साम्राज्य के ऐतिहासिक योगदान पर गहन अंतर्दृष्टि भी प्रदान करेगा। यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक धरोहर को समझने और उसकी गहराई को जानने के इच्छुक लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा।
यह कार्यक्रम भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक अनमोल अवसर होगा, जहां विद्वानों की बहुमूल्य अंतर्दृष्टियों और दुर्लभ कलाकृतियों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
*******************************
Read this also :-
अक्षय कुमार ने किया हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का एलान
युध्रा से सिद्धांत चतुर्वेदी और मलविका मोहनन का नया पार्टी एंथम सोहनी लगदी रिलीज