Bombay High Court receives another bomb threat, campus evacuated;police conduct thorough searches

मुंबई 19 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बॉम्बे हाईकोर्ट को आज यानी शुक्रवार सुबह एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद, मुंबई पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली। हालांकि, घंटों की जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

मुंबई पुलिस ने एक बयान में जानकारी दी कि धमकी मिलने के बाद मानक प्रक्रिया के तहत उच्च न्यायालय परिसर की पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। गौरतलब है कि ठीक एक हफ्ते पहले भी ऐसी ही धमकी दी गई थी।

बता दें कि बीते शुक्रवार, 12 सितंबर को भी हाईकोर्ट को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था। उस समय मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट प्रशासन ने सभी जजों, वकीलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को तुरंत कोर्ट परिसर खाली करने का आदेश दिया था। उस दिन भी बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की जांच की थी, लेकिन वह धमकी भी झूठी साबित हुई थी।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हाल के दिनों में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों को इस तरह की फर्जी धमकियां देने का चलन बढ़ा है, जिसका मकसद केवल दहशत फैलाना होता है। पुलिस ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

******************************