Body of 10-year-old boy found from BJP MP's residence in Assam, police probing the matter

नई दिल्ली 27 Aug. (एजेंसी) : असम के भाजपा सांसद राजदीप रॉय के सिलचर स्थित आवास से एक 10 साल के लड़के का शव बरामद किया गया है। बताया गया कि नाबालिग का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। संयोग से मृतक नाबालिक का भी नाम राजदीप रॉय है।

पुलिस ने बताया कि लड़के की मां सांसद के आवास पर काम करती थीं। ऐसे में लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ यहीं रहता था। वह कक्षा 5वीं का छात्र था। परिवार के एक शख्स ने बताया, वे लोग कछार जिले के पालोंग घाट इलाके के रहने वाले थे। लड़के की मां राजदीप रॉय के आवास पर काम करती थीं। अच्छी शिक्षा के लिए 2 साल पहले वह दोनों बच्चों को भी सिलचर ले आई थीं।

भाजपा सांसद को जब जानकारी मिली तो वह अपने आवास पर पहुंचे। उन्हें पता चला था कि उनके आवास का दरवाजा अंदर से बंद है। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो लड़का बेहोशी की हालत में पाया गया। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस का कहना है कि प्रथम संदर्भ से मामला खुदकुशी का लगता है। लोगों ने यह भी बताया कि वह अपनी मां से बेहद नाराज था। उसे मोबाइल फोन नहीं दिलाया गया था। वह वीडियो गेम खेलने के लिए कई दिनों सो मोबाइल फोन की मांग कर रहा था।

लड़के की मां बेटी के साथ बाजार से सामान लेने जा रही थी। लड़के ने उनसे फोन मांगा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जब वह 40 मिनट बाद लौटीं तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। सांसद का कहना है कि हो सकता है कि यह खुदकुशी न हो इसलिए पुलिस से हर ऐंगल से जांच करने को कहा गया है।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *