Bodies of all 20 people killed in Shiv Bawdi temple accident recovered, search operation called off

शिमला  ,24 अगस्त (एजेंसी)।  समर हिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर हादसे में लापता चल रहे 3 लोगों के शव वीरवार को मलबे से बरामद कर लिए गए। प्रशासन द्वारा हादसे में मारे गए सभी 20 लोगों के शव बरामद होने के बाद सर्च अभियान बंद कर दिया गया है। सर्च अभियान में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड्स और फायर और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्य किया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई।

वीरवार को जिन 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनकी पहचान नीरज ठाकुर (45) पुत्र स्वर्गीय शांति स्वरूप निवासी शांति निवास गांव अंद्री पोस्ट ऑफिस समर हिल तहसील और जिला शिमला, समायरा (साढ़े 4 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय अमन निवासी अमन कॉटेज एमआई रूम समर हिल व पवन (64) पुत्र स्वर्गीय मूलक राम शर्मा निवासी अमन कॉटेज एमआई रूम, समर हिल के रूप में की गई है।

बता दें कि 14 अगस्त की सुबह जब लोग शिव बावड़ी मंदिर में दर्शन करने गए थे तो अचानक हुए भूस्खलन से मंदिर मलबे की चपेट में आ गया था। इस हादसे में 20 लोग काल का ग्रास बने थे। इनमें डेढ़, साढ़े 4 और 8 वर्ष की तीन बच्चियां भी शामिल थीं। प्रशासन ने हादसे में मारे गए सभी 20 लोगों के शव बरामद किए जाने व सर्च अभियान बंद करने की पुष्टि की है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *