Board examinations will start in Haryana from Wednesday, examination centers have been set up at 128 places.

भिवानी ,25 जुलाई (एजेंसी)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 26 जुलाई को कराई जाएगी। इसमें 37160 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में 128 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय दोपहर बाद 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दौरान पूर्ण समय के लिए निरीक्षण हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। सभी आब्जर्वरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्ठा से दें।

सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है। परीक्षा वाले दिन शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि तक भवनों के निकट फोटो स्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षाएं 27 जुलाई से शुरू होकर 04 अगस्त तक होंगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर में 71 परीक्षा केन्द्रों पर 38504 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें 21,802 छात्र और 16,702 छात्राएं प्रविष्ठ होंगे।

उन्होंने आगे बताया कि डीएलएड (नियमित/री-अपीयर) और मर्सी चांस परीक्षाओं का संचालन भी 27 जुलाई से 23 अगस्त, 2023 तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा। प्रदेशभर में 73 परीक्षा केन्द्रों पर 32,840 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं में 16,825 छात्राएं एवं 16,015 छात्र शामिल होंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था। प्रवेश-पत्र पर चिपकाया गया फोटो अपने सम्बन्धित विद्यालय से सत्यापित भी करवाएं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दी गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाईल, पेजर एवं गैजेट आदि व अनुचित साधन प्रयोग संबंधी सामग्री का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *