Blast at aluminium foil factory in Nagpur

पांच लोगों की मौत

नागपुर,12 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र के नागपुर में एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली एक कंपनी में जबरदस्त विस्फोट हुआ. उमरेड की एमआईडीसी की एक कंपनी में विस्फोट के बाद आग लग गई. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. कई कर्मचारी घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार शाम की घटना बतायी जा रही है.

इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. लोगों को पहले समझ में ही नहीं आ रहा था कि क्या हुआ. विस्फोट में कई कर्मचारी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई. कंपनी में एल्युमिनियम पाउडर होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं.

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. विस्फोट की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उमरेड पुलिस इंस्पेक्टर धनजी जलाक ने बताया कि सारा पाउडर जलने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

***************************