Black spot will be removed in Akhtarpur and Repura of NH-722 Rudy

*80 करोड़ की योजना से होगा ब्लैक स्पॉट का स्थायी समाधान*

*अख्तियारपुर में खर्च होगा 41 करोड़, अंडरपास के साथ जल निकासी की भी होगी व्यवस्था*

*रेपुरा में योजना की लागत 38 करोड़*

*राजमार्ग निर्माण के बाद से अख्तियारपुर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों मौत*

*सांसद रुडी की पहल पर NH-722 पर कई स्थानों पर चिन्हित हुआ था ब्लैक स्पॉट*

*दुर्घटना मुक्त हांेगे ये स्थान, जल निकासी का ड्रेनेज भी होगा दुरुस्त*

छपरा, 07 अक्टूबर 2023 (एजेंसी) । सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने अपने स्तर से सारण में ब्लैक स्पॉट की पहचान कराकर एनएचएआई को भेजा था जिसके बाद राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क को इन स्पॉट से निजात दिलाने पर अमल करना शुरू कर दिया है। अब इसी कड़ी में गरखा बाइपास के अख्तियारपुर और रेपुरा में पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने की योजना को स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 80 करोड़ की इन दोनो योजनाओं की निविदा शीघ्र आमंत्रित की जायेगी।

41 करोड़ की लागत से अख्तियारपुर और 38 करोड़ की लागत से रेपुरा में इस योजना के तहत वाहन अंडर पास, जल निकासी के लिए नाला, बिटुमिनस कार्य, पुलिया आदि कार्य कराया जायेगा।   इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि ब्लैक स्पॉट दुर्घटना के हिसाब से बेहद संवेदनशील जगह होती है। इसकी कई वजह हो सकती हैं, जिनमें सड़क का घनी आबादी से गुजरना, ऐसी जगह जहां से लोगों का बार-बार सड़क क्रॉस करना, सड़क बनाने में की गयी लापरवाही और सड़क की ख़राब डिज़ाइन भी है।

कुछ इसी तरह का ब्लैक स्पॉट गरखा-खोदाईबाग का पथ जो राष्ट्रीय राजमार्ग 722 को अख्तियारपुर के पास क्रॉस करता है वह स्थान है। यहां आये दिन किसी न किसी वाहन से दुर्घटना होते रहती है जिसमें दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब इसका निदान होगा और यह क्षेत्र पूरी तरह से दुर्घटना रहित होगा।रुडी ने कहा कि एनएच 722 पर अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए विशेषज्ञों टीम से इसकी जाँच कराकर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया और राजमार्गाे से ब्लैक स्पॉट को हटाने का निर्णय लिया गया जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ज्यादा आवागमन के कारण भी किसी जगह सड़क काफी ख़राब हो जाती है और अगर एक लंबे समय तक इस पर ध्यान न दिया जाये तो ये सड़क हादसों का घर बनने लगती है। इसी बात को ध्यान में रखकर NH 722 पर चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट को हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में अख्तियारपुर और रेपुरा में योजना को स्वीकृत किया गया है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *