BJP's Anoop Gupta becomes new mayor of Chandigarh, defeating AAP candidate by one vote

चंडीगढ़ 17 Jan, (एजेंसी): भाजपा के अनूप गुप्ता ने चंडीगढ़ के मेयर पद का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसबीर सिंह को एक वोट से हरा दिया है। सदन में मेयर पद के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 29 वोट डाले गए।

इनमें से 15 वोट अनूप गुप्ता को हासिल हुए, जिनमें से एक वोट सांसद किरण खेर का भी था, जबकि 14 मत आप के जसबीर सिंह को हासिल हुए।

इस तरह महज एक वोट के अंतर से भाजपा के उम्मीदवार ने मेयर पद पर जीत हासिल कर ली। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से दूर रहे।

*************************

 

Leave a Reply