नई दिल्ली, 29 नवम्बर(एजेंसी) । दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नीति शोध के राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर जफरिन महजबीन ने असम की महिलाओं के साथ दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार प्रसार कर रही है। जफरिन महजबीन ने कहा कि दिल्ली एमसीडी प्रचार के दौरान जो लोगों का जनसमर्थन देख रही हूं इससे ऐसा लग रहा है कि भाजपा निगम चुनावों में 180 से ज्य़ादा सीटें जीतने जा रही है।
जफरिन महजबीन ने कहा कि लोगों को आम आदमी पार्टी की सच्चाई पता चल चुकी है। उन्हें पता चल गया है कि ये पार्टी कहती कुछ है और करती उसका बिलकुल उल्टा है। लिहाजा भाजपा के प्रत्याशियों को जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है। जफरिन महजबीन ने कहा कि पार्टी को भी आंतरिक मूल्यांकन में 180 से ज्य़ादा सीटें मिलने का पता चल रहा है। पार्टी और हमारे सभी प्रत्याशियों का प्रचार बहुत ही अच्छा चल रहा है।
जफरिन महजबीन ने कहा कि दिल्ली में पिछले 8 सालों में अरविंद केजरीवाल की नाकामियों और उनकी झूठी बातों का पता आम लोगों भी चल गया है। केजरीवाल ने ना तो यमुना साफ की और ना ही प्रदूषण कम किया। साथ ही शराब की दुकानें हर मोहल्ले में खोलकर जो पाप आम आदमी पार्टी ने किया है। उसका हिसाब इन चुनावों में जनता केजरीवाल से लेने जा रही है। जफरिन महजबीन ने कहा कि इस बार निगम का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है, ये चुनाव केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के गिरने की शुरुआत है।
*********************************