दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती
नईदिल्ली,14 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को शनिवार सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें तबीयत बिगडऩे के बाद जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गत 2 सप्ताह से उनकी तबीयत नासाज चल रही है। वर्तमान में वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।इससे पहले जुलाई महीने में भी आडवाणी को तबीयत बिगडऩे पर अपोलो अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में तबीयत बिगडऩे के बाद आडवाणी को न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया था। हालांकि, एक सप्ताह बाद सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्?टी दे दी गई थी।
उसके एक महीने पहले 26 जून की रात 10:30 बजे उन्हें दिल्ली एम्स के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज डॉ अमलेश सेठ की निगरानी में किया गया था और उन्हें अगले दिन छुट्?टी भी मिल गई थी।
आडवाणी को 30 मार्च, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया था।आडवाणी ने 8 नवंबर को अपना 98वां जन्मदिन मनाया था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए शुभकामना संदेश दिया था।
इसमें उन्होंने कहा था कि देश के लिए यह वर्ष और भी विशेष है, क्योंकि देश के प्रति आडवाणी की उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। वह भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक हैं।
********************************
Read this also :-
राम चरण की फिल्म आरसी में हुई दिव्येंदु शर्मा की एंट्री
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी की तीसरी किस्त का ऐलान