बागपत 29 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। रालोद का भाजपा के साथ गठबंधन होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर नेताओं में खूब खींचतान हो रही है। बागपत में जहां संयुक्त बैठक में मोदी व योगी की जय नहीं बोलने पर हंगामा हुआ तो वहीं अब तिलवाड़ा गांव में रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को पीट दिया। जिससे वहां हंगामा हो गया और भाजपा के लोकसभा प्रभारी व जिलाध्यक्ष को स्थिति संभालनी पड़ी।
छपरौली क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को रालोद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान का संपर्क कार्यक्रम था। जहां छपरौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता भी मौजूद थे, जो डॉ. राजकुमार सांगवान को अपने घर चाय पर लेकर जाने के लिए कहने लगे। वहां कई रालोद कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई। इसे लेकर भाजपा नेता व रालोद कार्यकर्ताओं में कहासुनी होने लगी।
इसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को पीटना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देखकर डॉ. राजकुमार सांगवान वहां से चले गए। वहीं, अन्य लोगों ने किसी तरह उनका बीच बचाव कराया। बाद में इसका पता चलने पर भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हंगामा होने लगा। भाजपा के लोकसभा प्रभारी अशोक नागर, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे और छपरौली थाना पुलिस को सूचना देकर वहां बुलाया गया। वहां जिलाध्यक्ष के साथ भी रालोद कार्यकर्ताओं की नोकझोंक होने लगी तो किसी तरह मामला शांत कराया गया।
तिलवाड़ा में सांगवान आए हुए थे। जहां भाजपा नेता प्रत्याशी को अपने घर लेकर जाने की बात कहने लगे। उसको लेकर कहासुनी हो गई और रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के साथ मारपीट की।
मैं इस बात को ऊपर तक बताऊंगा। – वेदपाल उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भाजपा तिलवाड़ा में मारपीट की सूचना मिली थी। जिससे वहां पुलिस पहुंची थी। वहां पता चला कि मारपीट नहीं हुई है और नोकझोंक हुई थी। इसमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली थी। – कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी छपरौली
************************
Read this also :-
Agniveer Yojana… में बदलाव को तैयार मोदी सरकार
स्वातंत्र्य वीर सावरकर का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल