BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections

नई दिल्ली, 28 जनवरी (एजेंसी)। त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा  चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनाव समिति के सदस्यों ने भाग लिया और भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें 11 महिलाओं को टिकट दिया गया है और 12 सीटों पर बाद में फैसला लिया जाएगा और वही मुख्यमंत्री मानिक शाह टाउन बोर्डावाली से चुनाव लड़ेगे तो  भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी संबित पात्रा ने चुनाव समिति बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिपुरा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा से बनने जा रही है क्योंकि जिस तरह से पिछले 4 साल 6 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जो त्रिपुरा में विकास कार्य हुए हैं पिछले सरकारों ने कुछ भी नहीं किया था।

BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections
BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections

संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक शाह ने जो त्रिपुरा में विकास की है उसे वहां की जनता ने शुरू से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाने का संकल्प लिया है। संबित पात्रा ने कहा कि त्रिपुरा में 25 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है वही 53 प्रतिशत घरों में पीने के पानी मुहैया कराया गया तो वही  3•50 आवास योजना का लाभ मिला।12.50 लाख लोगों को आयुष्मान योजना के तहत पांच 5 लाख दिए गए वही 4 लाख टॉयलेट बनवाए गए।

BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections
BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections

तिरपुरा को लेकर कभी भी बड़ी रकम नहीं दी जाती थी लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने 14000 करोड़ का फलाना फोन रख दिया किसान सम्मान निधि में 2.50 लाख लोगों को फायदा हुआ।

BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections
BJP releases list of 48 candidates for Tripura Assembly elections

****************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *