केजरीवाल को देंगे प्रवेश वर्मा चुनौती
दिल्ली विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली,04 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं, जिनमें पूर्व सांसदों को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा है. इसमें आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी और रिठाला से कुलवंत राणा को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजेंद्र कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव और छतरपुर से करतार सिंह तंवर को मौका दिया गया है.
वहीं अंबेडकर नगर से खुशी राम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपडग़ंज से रविंद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधीनगर से अरविंद सिंह लवली, सीमापुरी से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंदर महाजन और गोहाना से अजय महावर को उम्मीदवार बनाया गया है.
इस बार नई दिल्ली सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है, जहां कांग्रेस से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, बीजेपी से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी कालकाजी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को टक्कर देते हुए नजर आएंगे.
*****************************
Read this also :-
विनीत कुमार सिंह की फिल्म मैच फिक्सिंग की नई रिलीज का ऐलान
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का मोशन पोस्टर जारी