शिमला 28 Feb, (एजेंसी) – रोमांचक राज्यसभा चुनाव में आखिरकार भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत मिल गई है और विधानसभा में बहुमत के बावजूद कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए। आज वोटिंग में दोनों को 34-34 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी के जरिए भाजपा उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया।
जीत के साथ ही विधानसभा के बाहर भाजपा ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हर्ष महाजन आज तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। वर्तमान में महाजन भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य हैं।
हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के करीबियों में से एक थे और उनके प्रमुख रणनीतिकार माने जाते थे। हर्ष तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। वीरभद्र सरकार में पशुपालन मंत्री भी रहे। वह राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसी प्रकार कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने हिस्से की तीनों सीटें जीत ली हैं।
उम्मीद के मुताबिक भाजपा को 1 सीट मिली। हालांकि राज्य की राजनीति में हलचल मचाने वाले गठबंधन उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी हार गए हैं। इससे कुमारस्वामी और भाजपा नेताओं का गणित पलट गया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले ही गठबंधन की यह एक और हार है।
***************************