BJP President JP Nadda on two day tour of Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu

नई दिल्ली,17 अगस्त (एजेंसी)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार से दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के दो दिवसीय राजनीतिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान नड्डा भाजपा की प्रदेश ईकाई के पदाधिकारियों और कोर कमेटी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और साथ ही क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

नड्डा गुरुवार को शाम 6 बजे के लगभग दमन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा और उनके सम्मान में एयरपोर्ट के बाहर एक बाइक रैली भी निकाली जाएगी। नड्डा दमन में पार्टी की प्रदेश ईकाई के पदाधिकारियों और कोर कमेटी नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार को दमन में आयोजित क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *