BJP made Madhya Pradesh a state of unemployed Kamal Nath

भोपाल 21 Oct, (एजेंसी) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने मध्यप्रदेश को ‘बेरोजगारों का प्रदेश’ बना दिया है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए लिखा है कि राज्य में युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। उनका दावा है कि आज राज्य में लगभग 40 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर नौजवानों के लिए दस बड़े काम किए जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में दो लाख सरकारी पद भरे जाएंगे। प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इसके लिए भी आगे बढ़ेंगे। प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अलावा युवा स्वाभिमान योजना के तहत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000 रुपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे। उन्होंने और भी वादे किए हैं।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *