BJP leaders demanded fresh standing committee elections

नई दिल्ली 23 फरवरी, (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश साहिब सिंह और प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह मांग की कि कल नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान मोबाइल का प्रयोग कर आप नेताओं ने चुनाव की गोपनीयता को भंग किया है। इसलिए इस चुनाव को नए सिरे से कराया जाये।

आपको बता दे कि भाजपा नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में एक वीडियो भी दिखाया जिसमें आप पार्षद देवेंद्र कुमार भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता को सरेआम थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। और कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा गुंडागर्दी करती है और वह नहीं चाहती है कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हो।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कल दिल्ली नगर निगम के सदन में जो ²श्य देखने को मिले वह इससे पहले कभी नहीं देखे गये और ना ही उसकी कभी कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि महापौर और उप महापौर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हंगामा करना आम आदमी पार्टी की सोची समझी एक साजिश थी।

मनोज तिवारी ने कहा कि राज्य सभा के सदन में जब से आम आदमी पार्टी के सांसद चुनकर आए हैं, वह लगातार हंगामा और गुंडागर्दी करते हैं, वैसी ही हंगामा कल नगर निगम में दिखा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा पेन और मोबाइल ले जाने के कारण वोटिंग की गोपनीयता भंग हुई, इसलिए यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है। भाजपा का सवाल सिर्फ इतना ही है कि अगर मोबाइल एवं पेन महापौर के चुनाव में नहीं था तो स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में क्यों? इस कार्यक्रम को बिल्कुल पहले से तय की गई एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।

सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार को ना ही कानून पर विश्वास है और ना ही संविधान पर। भाजपा तीनों फेज के चुनाव जिसमें महापौर, उपमहापौर एवं स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शामिल है, बेहद शांतिपूर्ण तरीके से कराना चाहती है। लेकिन कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह सभी एक साजिश के तहत हुआ। उन्होंने कहा कि आप पार्षद एवं नेता सदन मुकेश गोयल ने पीठासीन अधिकारी श्रीमती सत्या शर्मा से मांग की कि पेन एवं मोबाइल की अनुमति ना दी जाए, जिसपर भाजपा ने कोई आपत्ति नहीं जताई लेकिन जैसे ही आम आदमी पार्टी का महापौर बना उसने तुरंत पेन और मोबाइल की अनुमति दे दी।

आगे प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस बात का डर था कि स्टैंडिंग कमेटी में वोट कम पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इस पर आपत्ति जताती रही लेकिन तब तक आम आदमी पार्टी के अनेक पार्षदों ने अंदर जाकर वोटिंग करते हुए फोटो खींच इसे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भेज दिया। साथ ही 10 वैलेट पेपर अभी भी गायब है। यानि कुल 55 में से सिर्फ 45 वोटिंग हुए हैं जो कि चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।

अंत में हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि महापौर और उपमहापौर का चुनाव होने के बाद सबको उम्मीद थी कि शांतिपूर्ण तरीके से स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव भी पूरे हो जाएंगे। जिसमें आम आदमी पार्टी के चार सदस्य और भाजपा के तीन सदस्य स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में थे। उन्होंने कहा कि आप को इस बात का डर है कि उनके चार स्टैंडिंग कमेटी से एक को हार का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने सदन के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया और उसकी हार की बौखलाहट को पूरी दिल्ली ने देखा

***********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *